Jabalpur News: 100 साल पुराना वृक्ष जैन मंदिर पर गिरा, कई वाहन क्षतिग्रस्त,नगर का अमला पहुंचा मौके पर

Jabalpur News: 100 year old tree fell on Jain temple, several vehicles damaged, city staff reached the spot

Jabalpur News: 100 साल पुराना वृक्ष जैन मंदिर पर गिरा, कई वाहन क्षतिग्रस्त,नगर का अमला पहुंचा मौके पर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रविवार की सुबह नेपियर टाउन में एक विशालकाय पीपल का वृक्ष गिरने से हड़कप मच गया। वृक्ष गिरने की आवाज और धमक इतनी तेज थी कि लोंगो को लगा कि मानों भूकंप आ गया हो। क्षेत्रीय नागरिक ने जब घरों से बाहर आकर देखा तो कच्ची जैन समाज के मंदिर की बॉउडरी बॉल को तोड़ता हुए पीपल का वृक्ष गिरा हुआ है।

वृक्ष की चपेट में करीब एक दर्जन वाहन भी आए हुए थे। चारों तरफ टूटी हुई विद्युत केबल पड़ी हुई थी। वहीं पीपल के वृक्ष के दायरे में आने से कुछ अन्य पेड़ भी जमीदोज हो गए थे। आनन-फानन में नगर निगम व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। बताया जाता है कि वृक्ष गिरने से जैन मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है, मंदिर का पोर्च क्षतिग्रस्त हो गया है।

जैन मंदिर के मयूर सिंघवी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे मंदिर में प्रवचन चल रहा था,इसी दौरान अचानक तेज झटका सा महसूस हुआ, मानों भूकंप आ गया हो। बाहर आकर देखा गया तो पीपल का पेड़ विद्युत खंबे को तोड़ते हुए नीचे गिरा हुआ था। यह गनीमत थी कि मंदिर की पार्किंग में कोई भी मौजूद नहीं था। हालांकि करीब 4 से 5 कारों व 8 से 9 टू-व्हीलर खड़े हुए थे जो वृक्ष के नीचे दब गए हैं।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DNcv5DVhCDT/?igsh=MWVjemEwdXFidDM3Ng==

नगर निगम के उद्यान विभाग के श्याम कुमार मिश्रा ने बताया कि पीपल का वृक्ष काफी पुराना था, सभवता: जडेÞ कमजोर हो जाना उसके धराशाही होने का कारण बना है। वृक्ष की जद में आने से कई चार पाहिया व दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। हालांकि उनकी स्पष्ट संख्या को नहीं बताया जा सकता है,क्योंकि अभी वृक्ष को हटाया जा रहा है। फिर कम से कम 10 से 15 लाख रूपए की क्षति अनुमानित है।